दिल्ली में कृत्रिम वर्षा के लिए आईआईटी कानपुर का विमान उड़ा

दिल्ली में कृत्रिम वर्षा कराने के लिए आईआईटी कानपुर का सेसना विमान मंगलवार दोपहर उड़ान भर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, यदि दिल्ली का मौसम अनुकूल रहा तो आज ही कृत्रिम वर्षा का प्रयास सफल हो सकता है।आईआईटी कानपुर की टीम सुबह से ही इस अभियान के लिए पूरी तरह तैयार थी। दोपहर करीब 12:15 बजे मौसम से सकारात्मक संकेत मिलने के बाद विमान आईआईटी की हवाई पट्टी से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि अभियान की सफलता पूरी तरह दिल्ली के मौसम पर निर्भर करेगी। उन्होंने कहा कि कृत्रिम वर्षा के लिए सभी तकनीकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मौसम भी फिलहाल अनुकूल नजर आ रहा है। विमान के लौटने के बाद इस अभियान से जुड़ा अगला अपडेट साझा किया जाएगा।