उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही आज छठ महापर्व का समापन हो गया। इसी के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास भी समाप्त हुआ। मंगलवार सुबह घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां व्रती महिलाओं ने जल में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और संतान की दीर्घायु, परिवार की सुख-समृद्धि तथा मंगलमय जीवन की कामना की। सुबह के समय घाटों का नजारा अत्यंत भव्य और आस्था से परिपूर्ण दिखाई दिया।
छठ महापर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “भगवान सूर्यदेव को प्रातःकालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए। समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन! छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे।”