श्रेयस अय्यर की सेहत में सुधार, ICU से हुए डिस्चार्ज; भारत वापसी में लग सकता है वक्त

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की सेहत को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। उनकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है और अब वे ICU से बाहर आ चुके हैं। 30 वर्षीय अय्यर की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम के डॉक्टर पिछले तीन दिनों से उनकी सेहत पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।

यह हादसा 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच के दौरान हुआ था। कवर एरिया में एलेक्स केरी का कैच लेने की कोशिश में अय्यर बुरी तरह गिर गए थे, जिससे उन्हें चोट लग गई। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बीसीसीआई ने 27 अक्टूबर को जारी बयान में बताया था कि अय्यर की बाईं पसली के नीचे चोट आई है और स्कैन में उनकी तिल्ली (spleen) में भी चोट की पुष्टि हुई है। फिलहाल उनका इलाज सिडनी के अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम सिडनी और भारत, दोनों जगह के विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेकर उनके उपचार की निगरानी कर रही है। भारतीय टीम के डॉक्टर डॉ. रिजवान खान भी लगातार उनके साथ मौजूद हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर अब पूरी तरह खतरे से बाहर हैं, हालांकि चोट के कारण उन्हें आंतरिक रक्तस्राव हुआ था। उनके परिवार का एक सदस्य वीजा प्रक्रिया पूरी होते ही मुंबई से सिडनी के लिए रवाना होगा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अय्यर कब तक भारत लौटेंगे, लेकिन बीसीसीआई और उनका परिवार जल्दबाजी में उन्हें यात्रा नहीं करने देना चाहता। माना जा रहा है कि वे पूरी तरह स्वस्थ होने तक सिडनी में ही रहेंगे।

अय्यर का अगला संभावित असाइनमेंट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज है, जो 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को खेले जाने वाली है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि तब तक वे पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौट पाते हैं या नहीं। इस बीच, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए कैनबरा पहुंच चुकी है, जिसका पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।