2025 का सबसे शक्तिशाली चक्रवात इस समय धरती पर कहर बरपा रहा है। आसमान की ओर तेजी से बढ़ रहे हरिकेन मेलिसा का एक अद्भुत और भयावह वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे अमेरिकी वायुसेना (US Air Force) ने रिकॉर्ड किया है। वीडियो में अटलांटिक महासागर के ऊपर मंडराता यह भीषण तूफान किसी विशाल शिकारी की तरह दिखाई दे रहा है।
द वेदर चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दृश्य टील 74 मिशन का हिस्सा है, जिसमें कैटेगरी-5 के हरिकेन मेलिसा की झलक कैद की गई है। बताया जा रहा है कि यह तूफान अब जमैका की दिशा में बढ़ रहा है। वीडियो में बादलों के बीच घूमते तूफान का भयावह रूप साफ दिखाई देता है, जिसने आसमान को जैसे दो हिस्सों में बांट दिया हो।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरिकेन मेलिसा के कारण अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि जमैका समेत कैरिबियाई द्वीपों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अब तक छह लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। यह चक्रवात फिलहाल पांचवीं श्रेणी (Category 5) का तूफान बन चुका है, जिसमें हवाओं की रफ्तार लगभग 175 मील प्रति घंटे तक पहुंच गई है।
अमेरिकी वायुसेना ने इस विनाशकारी तूफान की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी हुई है। वायरल हुआ यह वीडियो भी एयरफोर्स की स्पेशल टीम “हंटर्स” द्वारा रिकॉर्ड किया गया है। यह फुटेज उस समय का बताया जा रहा है जब तूफान जमैका की ओर बढ़ रहा था। इस वीडियो में हरिकेन मेलिसा के भीतर का नजारा देखकर लोग हैरान हैं—यह दिखाता है कि जब प्रकृति अपनी चरम सीमा पर होती है, तो उसका रूप कितना भयावह और विस्मयकारी होता है।