महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अब सेमीफाइनल की जंग शुरू होने जा रही है। 29 अक्टूबर से होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों में पहला मैच साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा।
सेमीफाइनल से पहले आईसीसी ने महिला वनडे खिलाड़ियों की नई रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन से दबदबा बनाया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है।
स्मृति मंधाना का जलवा बरकरार
टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड कप में अपने दमदार प्रदर्शन से एक बार फिर आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 स्थान बरकरार रखा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 109 रन और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 34 रन की पारी खेली, जिसके दम पर उन्हें 828 रेटिंग पॉइंट्स के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग मिली है। मंधाना ने अब दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर पर लगभग 100 अंकों की बढ़त बना ली है।
गार्डनर ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर रैंकिंग में 6 पायदान की छलांग लगाई और दूसरे स्थान पर पहुंचीं। वहीं, साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट दो स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर आ गई हैं। इंग्लैंड की एमी जोन्स ने चार पायदान की छलांग लगाकर शीर्ष 10 में जगह बना ली और अब वह 9वें नंबर पर हैं।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बड़ा नुकसान
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन रैंकिंग में उसके खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है। कप्तान एलिसा हीली को तीन स्थान का नुकसान झेलना पड़ा और वह तीसरे से फिसलकर छठे स्थान पर आ गई हैं। वहीं, बेथ मूनी दो पायदान नीचे खिसककर पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं।
इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रेंट को भी दो स्थान का नुकसान हुआ है, और वह अब 711 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन एक पायदान नीचे सातवें स्थान पर पहुंची हैं।
चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर होने के बावजूद भारतीय बल्लेबाज प्रतिका रावल ने शानदार प्रदर्शन के दम पर 564 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 27वें स्थान पर जगह बनाई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके शतक ने उन्हें इस सूची में मजबूती से बनाए रखा है।