एक्टर सतीश शाह को मरणोपरांत पद्मश्री देने की मांग, FWICE ने पीएम मोदी को भेजी अपील — 3 दिन पहले हुआ था निधन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह ने 25 अक्टूबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। फिल्म और टीवी, दोनों ही जगत में अपने बेहतरीन अभिनय से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। सिनेमा जगत में उनके योगदान को देखते हुए लोग उन्हें बेहद सम्मान और प्यार से याद कर रहे हैं। इसी बीच, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सतीश शाह को मरणोपरांत पद्मश्री सम्मान देने की अपील की है।

FWICE ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर कहा है कि सतीश शाह भारत के सबसे प्रिय और सम्मानित कलाकारों में से एक थे, जिन्होंने दशकों तक फिल्म और टेलीविजन के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया। फेडरेशन ने पत्र में उल्लेख किया कि जब भी सतीश शाह पर्दे पर नजर आते थे, वे लाखों चेहरों पर मुस्कान ले आते थे।

पत्र में यह भी बताया गया कि सतीश शाह ने ‘ये जो है जिंदगी’, ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’, ‘जाने भी दो यारो’, ‘मैं हूं ना’ जैसी फिल्मों और टीवी शोज़ में यादगार भूमिकाएं निभाईं, जिन्हें दर्शक आज भी नहीं भूल पाए हैं। उनके अभिनय ने भारतीय मनोरंजन जगत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

सतीश शाह का 74 वर्ष की उम्र में किडनी फेलियर के कारण मुंबई में निधन हुआ। उनका करियर बेहद लंबा और विविधतापूर्ण रहा — उन्होंने फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल्स तक हर माध्यम में अपनी छाप छोड़ी। ‘फिल्मी चक्कर’, ‘गोलमाल’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों में उनके किरदार आज भी दर्शकों की यादों में ताज़ा हैं।