ट्रंप ने चीन पर लगाए गए टैरिफ घटाने का एलान किया

दक्षिण कोरिया में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ हुई “सफल” बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने गुरुवार को घोषणा की कि वह चीन पर फेंटेनाइल टैरिफ घटाकर 10 प्रतिशत कर देंगे। दोनों नेताओं की मुलाकात ग्योंगजू में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन से इतर बुसान में हुई। ट्रंप ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच एक प्रमुख विवाद सुलझ गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि रेअर अर्थ मिनरल्स की आपूर्ति को लेकर हुआ समझौता एक साल के लिए बढ़ाया जा सकने वाला समझौता है। ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा, “रेअर अर्थ मिनरल्स का मुद्दा सुलझ गया है और यह पूरी दुनिया के हित में है।” उन्होंने जोड़ा कि इस समझौते पर हर साल फिर से बातचीत की जाएगी।

यूक्रेन युद्ध पर सहयोग की सहमति

ट्रंप ने यह भी बताया कि वे और शी चिनफिंग यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों पर मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं। ट्रंप ने कहा, “यूक्रेन का मुद्दा विस्तार से चर्चा में आया। हमने इस पर लंबी बातचीत की और मिलकर समाधान खोजने की दिशा में काम करेंगे।” उन्होंने कहा कि चीन अमेरिका की मदद करेगा और दोनों देश इस दिशा में सहयोग बढ़ाएंगे।

शी चिनफिंग के साथ अपनी बैठक को बेहद सफल बताते हुए ट्रंप ने कहा कि वह अप्रैल 2026 में चीन का दौरा करेंगे।