आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की लेटेस्ट फिल्म “थम जा थामा” ने रिलीज़ के पहले हफ्ते में शानदार प्रदर्शन किया है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस हॉरर कॉमेडी ने नॉन-हॉलिडे दिनों में भी बेहतरीन कमाई कर अपनी पकड़ मजबूत बनाई है।
अब फिल्म के रिलीज के 9वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गए हैं, जिन्होंने सभी को चौंका दिया है।
9वें दिन की कमाई ने सबको हैरान किया
‘मुंज्या’ जैसी हिट फिल्म बना चुके निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने थम जा थामा में भी अपने शानदार निर्देशन से दर्शकों का दिल जीत लिया है। लोककथा पर आधारित इस हॉरर कॉमेडी की कहानी और प्रस्तुति दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार (रिलीज के 9वें दिन) फिल्म ने करीब ₹3.25 करोड़ का कारोबार किया। यह आंकड़ा वीकडे के लिहाज से काफी मजबूत माना जा रहा है।
इन ताज़ा आंकड़ों के साथ थम जा थामा का कुल नेट कलेक्शन लगभग ₹104.60 करोड़ तक पहुंच गया है। अनुमान है कि आने वाले वीकेंड तक यह फिल्म अपने ₹135 करोड़ के बजट की भरपाई करने के करीब पहुंच जाएगी।
थम जा थामा का बॉक्स ऑफिस ग्राफ:
पहला दिन – ₹24 करोड़
दूसरा दिन – ₹18.6 करोड़
तीसरा दिन – ₹13 करोड़
चौथा दिन – ₹10 करोड़
पांचवां दिन – ₹13.1 करोड़
छठा दिन – ₹12.6 करोड़
सातवां दिन – ₹4.3 करोड़
आठवां दिन – ₹5.75 करोड़
नौवां दिन – ₹3.25 करोड़
कुल कलेक्शन – ₹104.60 करोड़
21 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक थम जा थामा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म की कमाई की रफ्तार फिलहाल धीमी पड़ने के कोई संकेत नहीं दिखा रही।