टीम इंडिया ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड: महिला वर्ल्ड कप में दर्ज हुए 5 सबसे बड़े रन चेज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 गेंद शेष रहते 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने न केवल फाइनल में जगह बनाई बल्कि महिला वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज भी अपने नाम कर लिया।

339 रन: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2025

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात दी। जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 127 रन, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रन की शानदार पारी खेली। दोनों के बीच अहम साझेदारी ने भारत को 48.3 ओवर में 5 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई। यह न केवल महिला वनडे वर्ल्ड कप बल्कि महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज साबित हुआ।

331 रन: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, 2025

इसी टूर्नामेंट के लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापत्तनम में भारत द्वारा दिए गए 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 ओवर में 7 विकेट से जीत हासिल की थी। कप्तान एलिसा हीली की धमाकेदार 142 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने उस समय महिला वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा सफल रन चेज दर्ज किया था — जिसे भारत ने मात्र 18 दिन बाद ही तोड़ दिया।