CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया, 17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2026 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार, परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। इस घोषणा के साथ ही परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अब अपनी रणनीति को और बेहतर बनाने का मौका मिल गया है।

CBSE बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in

 पर जाकर अपनी डेटशीट देख सकते हैं।

10वीं कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च 2026 को समाप्त होंगी, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 9 अप्रैल 2026 तक चलेंगी। परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा।

10वीं की डेटशीट में हुआ बदलाव

CBSE ने 10वीं कक्षा की डेटशीट में कुछ विषयों की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है। उदाहरण के लिए, होम साइंस की परीक्षा अब 18 फरवरी को होगी, जबकि पहले यह 26 फरवरी को निर्धारित थी।

डेटशीट ऐसे डाउनलोड करें:

सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर मौजूद “Latest@CBSE” सेक्शन में जाएं।

यहां आपको डेटशीट लिंक दिखाई देगा — उस पर क्लिक करें।

फिर अपनी कक्षा (10वीं या 12वीं) की टाइम टेबल लिंक चुनें।

डेटशीट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।

डाउनलोड आइकन पर क्लिक कर इसे अपने डिवाइस में सेव कर लें।