चीते की रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर दौड़ती ‘कांतारा’, OTT रिलीज के बाद भी बनाया नया रिकॉर्ड

अक्सर देखा गया है कि किसी भी फिल्म की ओटीटी रिलीज के बाद उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ता है, लेकिन ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने इस धारणा को पूरी तरह गलत साबित कर दिया है। रिलीज के पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली यह माइथोलॉजिकल फिल्म अब थिएटर्स में एक महीना पूरा करने के करीब है और इसका जादू अभी भी बरकरार है।

साउथ इंडस्ट्री की यह फिल्म न केवल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि हिंदी बेल्ट में भी धमाल मचा रही है। आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ जैसी नई फिल्मों के बावजूद ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी है।

कांतारा चैप्टर 1 ने लिखा नया इतिहास

होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी ऋषभ शेट्टी और गुलशन देवैया स्टारर ‘कांतारा चैप्टर 1’ को पांच भाषाओं — तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम — में रिलीज किया गया था। हर भाषा में फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 29 दिनों में फिल्म ने कन्नड़ में 193.62 करोड़, तेलुगु में 89.68 करोड़, हिंदी में 211.5 करोड़, तमिल में 61.93 करोड़ और मलयालम में 44.95 करोड़ की कमाई की है। सिर्फ हिंदी वर्जन ने 29वें दिन 1.25 करोड़ का सिंगल डे कलेक्शन किया।

‘छावा’ को पछाड़ बनी 2025 की सबसे बड़ी फिल्म

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने कमाई के मामले में कई ब्लॉकबस्टर्स को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने 2025 की सबसे बड़ी हिट ‘छावा’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600.10 करोड़ की कमाई की थी। ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने इसे पार करते हुए 601.68 करोड़ के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी दिखाया दम

भारत में शानदार प्रदर्शन के अलावा फिल्म ने ग्लोबली भी कमाल किया है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 824.75 करोड़ तक पहुंच गया है, जिसमें से 110.25 करोड़ की कमाई सिर्फ ओवरसीज मार्केट से हुई है।

कह सकते हैं कि ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने ओटीटी रिलीज के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ‘चीते की रफ्तार’ से दौड़ते हुए इतिहास रच दिया है।