नर्मदा परिक्रमा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी — एक महिला की मौत, कई घायल"

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। ‘नर्मदा परिक्रमा’ के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पलटने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 55 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब 8 बजे जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बैगुर गांव के पास हुई। बस में इंदौर और धार जिलों के कुल 56 यात्री सवार थे।

बड़वानी के पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने बताया, “बस अचानक फिसलकर पलट गई और एक डिवाइडर से टकराकर रुक गई। हादसे के स्थान के पास गहरी खाई थी—अगर बस उसमें गिर जाती, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।”

जानकारी के अनुसार, तीर्थयात्री 29 अक्टूबर को इंदौर से ‘नर्मदा परिक्रमा’ के लिए रवाना हुए थे और बड़वानी में एक दिन रुकने के बाद शुक्रवार सुबह आगे की यात्रा पर निकले थे। हादसे में घायल 15 लोगों को बड़वानी जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि अन्य का इलाज खेतिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

स्थानीय लोगों, एसडीईआरएफ और पुलिस ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। खेतिया, पानसेमल और पाटी थानों की पुलिस टीमों को मौके पर बुलाया गया। करीब दो से तीन घंटे की मशक्कत के बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया।

एसपी डावर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बस चालक के वाहन पर नियंत्रण खोने की बात सामने आई है। वहीं, पानसेमल के विधायक श्याम बर्डे ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को हादसे की जानकारी दी और राहत कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि स्थानीय सरपंचों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने घायलों को सुरक्षित निकालने और उन्हें अस्पताल पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

‘नर्मदा परिक्रमा’ एक पवित्र यात्रा है, जिसमें श्रद्धालु मां नर्मदा नदी की परिक्रमा करते हैं।