श्रेयस अय्यर की सेहत पर BCCI का बड़ा अपडेट, वापसी में लग सकता है वक्त

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सिडनी के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान पसलियों में गंभीर चोट लगी थी। 30 वर्षीय अय्यर को हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के दौरान पेट में चोट आई थी। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां आईसीयू में भर्ती कर उनका इलाज किया गया।

बीसीसीआई ने शनिवार को जारी बयान में कहा,

“सिडनी और भारत में विशेषज्ञों के साथ बीसीसीआई मेडिकल टीम श्रेयस अय्यर की रिकवरी से खुश है। उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।”

बोर्ड ने स्पष्ट किया कि श्रेयस अभी सिडनी में ही रहेंगे, और भारत वापसी मेडिकल टीम की अनुमति मिलने के बाद ही होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर को वापसी में थोड़ा अधिक समय लग सकता है, हालांकि उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।

घटना के दौरान अय्यर को तेज दर्द के कारण तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया था। बाद में हुए मेडिकल परीक्षण में पसली से आंतरिक रक्तस्राव और तिल्ली में चोट का पता चला, जिसके चलते एक छोटी सर्जिकल प्रक्रिया करनी पड़ी।

बीसीसीआई ने बयान में बताया कि,

“श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय पेट में चोट लगी थी। खून के बहाव को नियंत्रित करने के लिए छोटी प्रक्रिया की गई और उन्हें उचित चिकित्सा उपचार दिया गया है। उनकी हालत अब स्थिर है और वह तेजी से ठीक हो रहे हैं।”

बोर्ड ने सिडनी में डॉ. कौरुष हगहीगी और उनकी टीम, साथ ही भारत में डॉ. दिनशॉ पार्डीवाला का धन्यवाद किया है, जिन्होंने अय्यर के उपचार में अहम भूमिका निभाई।

इससे पहले, श्रेयस अय्यर ने सोशल मीडिया पर अपनी स्थिति बताते हुए लिखा था –

“मैं रिकवरी प्रक्रिया में हूं और हर दिन के साथ बेहतर हो रहा हूं। सभी की प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए दिल से आभारी हूं।”