दिवाली के 13 दिन बाद भी दिल्ली की हवा ज़हरीली, AQI 229 पर पहुंचा

देश के अलग-अलग हिस्सों में इस समय तीन तरह का मौसम देखने को मिल रहा है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में बारिश जारी है, जबकि राजधानी दिल्ली प्रदूषण, कोहरा और धुंध से जूझ रही है।

दिवाली के 13 दिन बाद भी दिल्ली की हवा में सुधार नहीं हुआ है। मंगलवार सुबह 9:30 बजे राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 229 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हिमालय से सटे राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, फिलहाल बर्फबारी 4,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों तक सीमित रहेगी।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, बर्फबारी के कारण पहाड़ी जिलों में ठंड और बढ़ सकती है। हिमाचल के रोहतांग दर्रे में पिछले दिनों हुई बर्फबारी को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे, जिससे सोमवार को हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई।

मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में रहने वाले लोगों और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग ने कहा कि ठंड और फिसलन भरी सड़कों को देखते हुए यात्रा से पहले मौसम की जानकारी अवश्य लें।