कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लाखों लोग गंगा स्नान के लिए शहर पहुंचे, जिससे दिल्ली-हरिद्वार हाईवे और शहर के मुख्य मार्गों पर लंबा जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतारों के बीच हाईवे पर ट्रैफिक रेंगता हुआ चलता रहा। शहर के भीतर भी कई प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही।
बहादराबाद से लेकर शांतिकुंज तक वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे। शंकराचार्य चौक, रोडीवाला, लालतारो पुल, शिव मूर्ति चौक, बस अड्डा और रेलवे स्टेशन के आसपास सबसे अधिक जाम देखा गया। कई यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ी।
सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हरकी पैड़ी, कुशावर्त घाट, भीमगोड़ा, हरिपुरकलां और कनखल स्थित घाटों पर स्नान और पूजा-अर्चना का दौर पूरे दिन चलता रहा। श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना करते हुए गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
जाम की स्थिति से आमजन को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। कई जगह वाहन चालक घंटों फंसे रहे, जबकि पैदल यात्रियों को भी भीड़ के बीच मुश्किल से रास्ता बनाना पड़ा।
इस बीच, पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई मार्गों पर डायवर्जन लागू किया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने स्वयं हरकी पैड़ी क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता हो और किसी भी तरह की अव्यवस्था न होने दी जाए।