पाकिस्तानी स्टार की 98 रैंक की जबरदस्त छलांग, बाबर और गिल को रैंकिंग में बड़ा फायदा

आईसीसी की ताजा टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव को तगड़ा झटका लगा है। उन्हें भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों से रिलीज किया गया है ताकि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी कर सकें। इस बीच कुलदीप को आईसीसी टी20आई बॉलिंग रैंकिंग में पांच स्थानों का नुकसान हुआ है और वे टॉप-10 से बाहर हो गए हैं।

वहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा मिला है। बाबर आजम, सैम अयूब और सलमान आगा जैसे खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार हुआ है, जबकि भारत के शुभमन गिल को भी लाभ हुआ है।

ICC T20I बैटिंग रैंकिंग: बाबर और गिल की छलांग

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नौ स्थानों की बढ़त लेकर 30वें स्थान पर जगह बनाई है। इसी पायदान पर भारत के उपकप्तान शुभमन गिल भी पहुंचे हैं, जिन्हें दो स्थानों का फायदा हुआ है।

हालांकि, संजू सैमसन को 11 स्थानों का नुकसान हुआ और वे 38वें स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं, पाकिस्तानी बल्लेबाज सैम अयूब ने 10 स्थान की छलांग लगाकर 39वां और सलमान आगा ने 54वां स्थान हासिल किया। शीर्ष पर अब भी भारत के अभिषेक शर्मा काबिज हैं, जिनके पास 925 रेटिंग अंक हैं।

अन्य देशों में भी रैंकिंग में बदलाव हुए हैं — वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप दो स्थान ऊपर बढ़कर 12वें स्थान पर पहुंचे हैं। बांग्लादेश के तानजिद हसन ने 20 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर 17वां स्थान हासिल किया, जबकि अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान क्रमशः 15वें और 20वें स्थान पर पहुंचे हैं।

ICC T20I बॉलिंग रैंकिंग: कुलदीप और अक्षर को नुकसान

स्पिनर कुलदीप यादव पांच स्थान गिरकर टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। वहीं, अक्षर पटेल को भी तीन स्थानों का नुकसान झेलना पड़ा। फिलहाल शीर्ष स्थान पर भारत के वरुण चक्रवर्ती कायम हैं, जिनके पास 799 रेटिंग अंक हैं।

बांग्लादेश के मुजीब उर रहमान और महेदी हसन ने क्रमशः 13 और 6 स्थानों की छलांग लगाकर 14वें और 17वें पायदान पर जगह बनाई है।

जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने 32 स्थानों की बड़ी छलांग लगाकर 33वां स्थान हासिल किया, जबकि पाकिस्तान के सलमान मिर्जा ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 98 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। उनके अलावा फहीम अशरफ 50 स्थान और शाहीन शाह अफरीदी तीन स्थान ऊपर आए हैं।

ICC T20I ऑलराउंडर रैंकिंग: वॉशिंगटन सुंदर को फायदा

ऑलराउंडर श्रेणी में हार्दिक पांड्या दो स्थान और अक्षर पटेल चार स्थान नीचे खिसके हैं। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने 9 स्थानों की छलांग लगाकर 37वां स्थान हासिल किया है।