नई दिल्ली में टीम इंडिया का भव्य स्वागत: पीएम मोदी से मुलाकात, वर्ल्ड चैंपियंस का ढोल-नगाड़ों संग ग्रैंड वेलकम

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई दी थी। अब बुधवार, 5 नवंबर को टीम इंडिया ने नई दिल्ली पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की। दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम का ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।

पीएम मोदी से मुलाकात और खास तोहफा

नवी मुंबई में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भारतीय टीम विशेष विमान से दिल्ली पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को डिनर के लिए आमंत्रित किया है। टीम की ऑलराउंडर और टूर्नामेंट की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा ने बताया कि पूरी टीम पीएम मोदी को एक खास तोहफा देने वाली है — जिसमें खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ वाली जर्सी या बैट शामिल हो सकता है।

दिल्ली में चैंपियंस का शानदार स्वागत

महिला टीम ने 52 साल में पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर देश का नाम रोशन किया है। दिल्ली पहुंचने पर खिलाड़ियों पर फूलों की वर्षा की गई, माथे पर टीका लगाया गया और माला पहनाकर स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच खिलाड़ी भी झूमते नजर आए। पूरे माहौल में जश्न और गर्व की भावना झलक रही थी — क्योंकि यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गई है।