रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। टीम के मौजूदा मालिक डायजेओ (Diageo) ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि वह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइज़ी को बेचने जा रही है। यह डील IPL 2026 सीजन से पहले पूरी होने की संभावना है। कंपनी ने लक्ष्य तय किया है कि यह प्रक्रिया 31 मार्च 2026 तक पूरी कर ली जाएगी।
RCB की बिक्री की प्रक्रिया शुरू
डायजेओ ने बुधवार, 5 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को सूचित किया कि उसने अपनी सहायक कंपनी रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) की “रणनीतिक समीक्षा” शुरू कर दी है। यही कंपनी RCB की मालिक है और पुरुषों की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) व महिला प्रीमियर लीग (WPL) दोनों टीमों का संचालन करती है।
USL (United Spirits Limited) के सीईओ प्रवीण सोमेश्वर ने कहा,
“RCSPL हमारे लिए एक मूल्यवान और रणनीतिक संपत्ति है, लेकिन यह हमारे मुख्य शराब व्यवसाय का हिस्सा नहीं है। हम अपने कोर बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, इसलिए यह कदम उठाया गया है।”
संभावित खरीदारों से बातचीत जारी
कंपनी ने बताया कि वह संभावित खरीदारों से बातचीत शुरू कर चुकी है। ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस डील का मूल्यांकन लगभग 2 बिलियन डॉलर (करीब 16,600 करोड़ रुपये) तक हो सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह IPL इतिहास की सबसे बड़ी फ्रेंचाइज़ी बिक्री में से एक होगी।
RCB के इतिहास पर एक नज़र
RCB की स्थापना 2008 में हुई थी और उस समय इसके मालिक विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड थी। लेकिन 2012 में कंपनी के डूबने के बाद डायजेओ ने यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया और इसके साथ ही RCB का स्वामित्व भी उसके पास चला गया।
क्यों बेचना चाहती है डायजेओ?
डायजेओ अब भारत में अपने प्रमुख शराब ब्रांड्स — रॉयल चैलेंज, स्मिरनॉफ, और जॉनी वॉकर — पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है। साथ ही, भारत सरकार ने हाल ही में शराब और तंबाकू ब्रांडों के खेलों में प्रचार पर सख्ती बढ़ाई है। ऐसे में कंपनी के लिए IPL फ्रेंचाइज़ी से दूरी बनाना एक रणनीतिक निर्णय है।
नए मालिक की तलाश
RCB के संभावित नए मालिक के तौर पर कई नाम चर्चा में हैं — अदार पूनावाला, JSW ग्रुप, और कुछ विदेशी निवेशक भी रेस में हैं। जो भी नया मालिक बनेगा, उसके लिए यह टीम न केवल एक व्यावसायिक अवसर होगी, बल्कि RCB ब्रांड को एक नए युग में ले जाने की जिम्मेदारी भी होगी।
आईपीएल 2026 से पहले RCB के मालिकाना हक में बदलाव, भारतीय क्रिकेट के सबसे चर्चित फ्रेंचाइज़ी युग का एक नया अध्याय खोलेगा।