दिल्ली एयरपोर्ट पर एटीसी सिस्टम फेल, 100 से ज्यादा उड़ानें देर से रवाना; यात्रियों को भारी परेशानी

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर गुरुवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। इस गड़बड़ी के कारण 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया कि अधिकारी समस्या को ठीक करने में जुटे हुए हैं।

देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा होने के कारण IGI एयरपोर्ट से रोजाना 1,500 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं। सूत्रों के मुताबिक, तकनीकी खराबी के कारण हवाई यातायात नियंत्रक (ATC) स्वचालित रूप से उड़ान योजनाएं प्राप्त करने में असमर्थ हैं। स्वचालित संदेश स्विचिंग प्रणाली (AMSS) में आई समस्या के चलते एयर ट्रैफिक प्रबंधन सिस्टम (AMS) को डेटा नहीं मिल पा रहा है। नतीजतन, हवाई यातायात नियंत्रकों को अब उड़ान योजनाएं मैन्युअल रूप से तैयार करनी पड़ रही हैं, जिससे प्रक्रिया में अधिक समय लग रहा है और कई उड़ानें विलंबित हो रही हैं।

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar24 के अनुसार, शुक्रवार सुबह तक औसतन उड़ानों के प्रस्थान में लगभग 50 मिनट की देरी दर्ज की गई। एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स (X) पोस्ट में बताया कि दिल्ली ATC सिस्टम की तकनीकी समस्या से सभी एयरलाइनों के उड़ान संचालन पर असर पड़ा है। कंपनी ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि उनका केबिन और ग्राउंड स्टाफ यात्रियों की मदद में जुटा है।

इंडिगो (IndiGo) एयरलाइन ने भी यात्रियों के लिए परामर्श जारी करते हुए कहा कि दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में उड़ानें प्रभावित हुई हैं। कंपनी ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की और अपनी वेबसाइट पर उड़ान की ताज़ा जानकारी चेक करने की सलाह दी।

इस तकनीकी गड़बड़ी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़ और उड़ानों की लेट-लतीफी देखी गई, हालांकि अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि सिस्टम जल्द ही पूरी तरह बहाल कर लिया जाएगा।