मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान जोरदार धमाका, 50 से ज्यादा लोग घायल

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। नॉर्थ जकार्ता के केलापा गाडिंग इलाके में स्थित एक स्कूल कॉम्प्लेक्स की मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान जोरदार धमाका हो गया। घटना के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

धमाके में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस प्रमुख असेप एडी सुहेरी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और धमाके के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घायलों में से कई को जलने की चोटें आई हैं। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्जिद की इमारत को बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन अंदर के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।