शाहरुख-अमिताभ स्टाइल में किया प्रचार, ममदानी ने जीता मेयर चुनाव

न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी की जीत के बाद उनका चुनाव प्रचार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अपने अनोखे प्रचार अंदाज में ममदानी ने बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर डायलॉग और किरदारों की झलक दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया।

प्रचार के दौरान वे कभी अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार के अंदाज में नजर आए तो कभी शाहरुख खान के खुले हाथों वाले पोज में। ‘आज मेरे पास बिल्डिंग है, प्रॉपर्टी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है...’ वाले डायलॉग के जवाब में ममदानी ने मुस्कुराते हुए कहा – ‘लेकिन मेरे पास आप हैं।’

उनका यह जवाब और स्टाइल सोशल मीडिया पर छा गया।

चुनाव नतीजे आने के बाद जब ममदानी की जीत की घोषणा हुई, तो उनके कैंपेन ऑफिस में बैकग्राउंड में ‘धूम मचाले’ गाना बज रहा था। इस बॉलीवुड थीम वाले जश्न ने उनके समर्थकों में उत्साह दोगुना कर दिया।

इंस्टाग्राम पर धमाकेदार फॉलोइंग

साल की शुरुआत में ममदानी के इंस्टाग्राम पर करीब 44 हजार फॉलोअर्स थे, जो नवंबर तक बढ़कर 84 लाख से अधिक हो गए। यह बढ़त उनके प्रति युवाओं की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है।

सोशल मीडिया बना सफलता का हथियार

ममदानी ने चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का बेहतरीन उपयोग किया। फरवरी में जहां उनके समर्थन में सिर्फ 1% लोग थे, वहीं जुलाई तक यह आंकड़ा 56% तक पहुंच गया। सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए उन्होंने अपनी नीतियों और विज़न को आम लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया — और आखिरकार बॉलीवुड अंदाज में जीत का झंडा फहराया।