दिल्ली धमाके के बाद पाकिस्तान ने घबराहट में राजस्थान से लगी सीमा पर वायु सेना की पेट्रोलिंग शुरू करा दी। उसकी तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने एक इमरजेंसी बैठक की। पीएम शहबाज शरीफ भी NSA और DG ISI के साथ देर रात तक बैठकें करते रहे।
आज दिल्ली में हुए धमाके में 11 लोगों की मौत की खबर आई थी, लेकिन घटना के 3 घंटे बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 8 मौतें हुई हैं। इसके बाद अस्पताल से जारी सूची में 9 मौतों की जानकारी दी गई।
इसी बीच जैसलमेर के बाड़मेर में सेना का युद्धाभ्यास ऑपरेशन त्रिशूल चल रहा है। इसमें पाकिस्तानी सीमा के पास हाईवे पर जगुआर फाइटर जेट उतारा गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह सबसे बड़ा युद्धाभ्यास है। इस दौरान सुखोई-30 भी इमरजेंसी एयर स्ट्रिप पर उतरा।
अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने भी चेतावनी जारी की
अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे लाल किले के आसपास और पर्यटकों की भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और हर समय सतर्क रहें।
वहीं, ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय (FCDO) ने धमाके के बाद भारत के कुछ इलाकों में यात्रा न करने की एडवाइजरी जारी की है। ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि उसके नागरिक भारत-पाकिस्तान सीमा से 10 किलोमीटर के भीतर, जम्मू-कश्मीर और मणिपुर राज्य में यात्रा न करें।
उधर फ्रांसीसी दूतावास ने कहा कि धमाका 10 नवंबर की शाम करीब 7 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ। फिलहाल धमाके की वजह और मृतकों की संख्या स्पष्ट नहीं है।
फ्रांसीसी दूतावास ने दिल्ली में मौजूद अपने नागरिकों को सतर्क रहने, भीड़भाड़ वाले इलाके और घटना स्थल से दूर रहने की सलाह दी है।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, यह आतंकी हमला हो सकता
दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया, कार ब्लास्ट की प्रारंभिक जांच में इसे एक आतंकी हमला माना जा रहा है। यह हाई इंटेसिटी एक्सप्लोसिव फरीदाबाद में सोमवार दोपहर पकड़े गए एक मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है। इसमें विस्फोटक पदार्थों और रासायनिक तत्वों का मिश्रण इस्तेमाल किया गया।
सुरक्षा एजेंसियां डॉ मुझम्मिल और डॉ आदिल से पूछताछ कर रही हैं। माना जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद यह धमाका जल्दबाजी में अंजाम दिया गया।
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया था कि एक i-20 कार के पिछले हिस्से में धमाका हुआ है।' पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार हरियाणा के गुरुग्राम में सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड थी।
पुलिस ने सलमान को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। सलमान ने इसे पुलवामा के तारिक को बेची थी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि ब्लास्ट फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुआ।
शाह अस्पताल और घटनास्थल पहुंचे
घटना के बाद शाह LNJP अस्पताल पहुंचे थे। इधर, पुलिस ने इलाके को घेर लिया है। फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। NIA और NSG को भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।
इससे पहले PM मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से बात करके घटना की जानकारी ली थी। धमाके के बाद दिल्ली समेत मुंबई, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।