भारत में ज्योतिष का बाजार अब ₹60,000 करोड़ से अधिक का हो चुका है, लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के बढ़ते दायरे के साथ Astrologer Scam का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है। इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर सक्रिय फर्जी ऑनलाइन ज्योतिषियों के नाम पर हो रही ठगी को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है।
साइबर अपराधी खुद को ‘सर्टिफाइड एस्ट्रोलॉजर’ बताकर भरोसा जीतते हैं — पहले मुफ्त कंसल्टेशन देते हैं और फिर ‘रिचुअल्स’ या ‘उपायों’ के नाम पर लाखों रुपये ठग लेते हैं।
डिप्रेशन या ब्रेकअप झेल रहे युवाओं को बनाते हैं निशाना
सेंटर के अनुसार, भावनात्मक रूप से परेशान लोग जो तुरंत समाधान (Quick Fix) चाहते हैं, ये ठग खासतौर पर उन्हें निशाना बनाते हैं।
एक पीड़ित ने बताया कि “फ्री कंसल्टेशन” के बाद फर्जी ज्योतिषी ने उनसे ₹10,000 की मांग की। जैसे ही उन्होंने भेजे गए पेमेंट लिंक पर क्लिक किया, उनका पूरा बैंक अकाउंट खाली हो गया।
ठगी का पैटर्न
फर्जी ज्योतिषी पहले तार्किक बातचीत से विश्वास जमाते हैं, फिर भविष्य में संकट या दुर्भाग्य की भविष्यवाणी कर “उपाय” के नाम पर पैसे मांगते हैं।
पेमेंट लिंक या ऐप्स फोन का डेटा, बैंक डिटेल्स और पासवर्ड चुराने के लिए तैयार किए जाते हैं।
भारत का बढ़ता एस्ट्रो-बिज़नेस
Redseer Strategy Consultants के अनुसार, भारत का एस्ट्रो-मार्केट ₹60,000 करोड़ से अधिक का है और 2030 तक यह 10 गुना बढ़ सकता है।
अमेरिका में ऑनलाइन ज्योतिष का बाजार करीब $3 बिलियन का है।
भारत में AstroTalk जैसे ऐप्स पर हर महीने करीब 50 लाख पेड कंसल्टेशन होते हैं। ऐप के 7 करोड़ यूजर्स में से 84% की उम्र 35 साल से कम है।
सबसे लोकप्रिय सवाल है – “मेरा एक्स कब वापस आएगा?”
ज्योतिष अब स्टॉक ट्रेडिंग तक
अब ज्योतिष केवल शादी या करियर तक सीमित नहीं रहा। कई बिजनेस और ट्रेडर्स भी “एस्ट्रो-गाइडेंस” ले रहे हैं।
कमोडिटी ट्रेडर जय पटेल जैसे लोग अब ग्रह-नक्षत्र देखकर निवेश करते हैं। वे $200 प्रति कंसल्टेशन और $500 प्रतिमाह में ‘एस्ट्रो-ट्रेडिंग डैशबोर्ड’ एक्सेस देते हैं।
ज्योतिष में AI की एंट्री
AI टूल्स ने ज्योतिष की गणनाएं तेज और सस्ती बना दी हैं। AstroSage AI जैसे प्लेटफॉर्म्स दावा करते हैं कि वे इंसान से 5 गुना तेजी से सवालों के जवाब दे सकते हैं। हालांकि, ये प्लेटफॉर्म स्पष्ट रूप से बताते हैं कि यह सुविधा सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से है।
साइबर सुरक्षा एजेंसियों की अपील
I4C और TRAI ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है —
किसी भी अनजान पेमेंट लिंक पर क्लिक न करें।
OTP या बैंक डिटेल किसी को साझा न करें।
किसी ज्योतिषी की पहचान और विश्वसनीयता की जांच ज़रूर करें।
असली ज्योतिषी कभी बैंक डिटेल या पेमेंट लिंक नहीं मांगते।