पाकिस्तान ने संविधान में किया बड़ा संशोधन, जनरल आसिम मुनीर बने ‘कमांडर ऑफ डिफेंस फोर्सेज’

पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। देश की सरकार ने देर रात संविधान में संशोधन के लिए एक अहम बिल पेश किया, जिसके तहत एक नया पद ‘रक्षा बलों के प्रमुख (Chief of Defense Forces)’ बनाया जाएगा। यह पद किसी और को नहीं, बल्कि मौजूदा पाक आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर (Asim Munir) को दिया जाएगा।

नए संशोधन के मुताबिक, राष्ट्रपति प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर आसिम मुनीर को इस पद पर नियुक्त करेंगे।

नया पद क्यों बनाया गया?

सरकार ने यह पद बनाने के लिए संविधान के अनुच्छेद 243 में संशोधन का प्रस्ताव दिया है और संसद में 27वां संशोधन विधेयक पेश किया है। पाकिस्तानी सरकार का कहना है कि इस बदलाव से सेना की तीनों शाखाओं — थल सेना, नौसेना और वायुसेना — के बीच बेहतर तालमेल स्थापित किया जा सकेगा और सभी बल एकीकृत कमान के तहत काम करेंगे।

चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज की भूमिका

आमतौर पर इस पद पर आर्मी चीफ को ही नियुक्त किया जाता है। यह अधिकारी सीधे प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद को रिपोर्ट करता है। इस पद के पास तीनों सेनाओं की रणनीतिक और सामरिक कमान की जिम्मेदारी होती है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा दबाव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर में भारत से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान ने अपनी रक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में यह कदम उठाया है। उस अभियान में पाकिस्तान के कई F-16 लड़ाकू विमान नष्ट हुए थे और अंततः पाकिस्तान को युद्धविराम की अपील करनी पड़ी थी।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान सरकार ने आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल का पद दिया था, जो पाक सेना में दूसरा सबसे ऊंचा रैंक है। अब संविधान संशोधन के जरिए उन्हें देश की तीनों सेनाओं का सर्वोच्च प्रमुख बनाया जा रहा है।