IPL 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सबसे बड़ा कदम उठाते हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल किया है। 30 वर्षीय सैमसन को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड डील में लाया गया है, जबकि उसके बदले में रविंद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान ने अपने साथ जोड़ लिया है। IPL 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा और सभी टीमों को 15 नवंबर दोपहर 3 बजे तक अपने रिटेंशन फाइनल करने होंगे।
CSK के अंदर संभावित बदलाव
चेन्नई सुपर किंग्स न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे और रचिन रवींद्र को रिलीज कर सकती है। कॉनवे को 2025 में 6.25 करोड़ में खरीदा गया था, जबकि रचिन को 4 करोड़ में राइट-टू-मैच कार्ड के जरिए रिटेन किया गया था। लेकिन IPL 2025 में दोनों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।
कॉनवे ने पूरे सीजन में केवल 156 रन बनाए और रचिन 191 रन ही जुटा सके। खराब फॉर्म के कारण CSK सिर्फ चार मैच जीत पाई और आखिरी स्थान पर रही। कॉनवे 2022 और रचिन 2024 से CSK का हिस्सा थे।
RCB का फैसला — लिविंगस्टोन होंगे रिलीज
डिफेंडिंग चैम्पियन RCB ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को रिलीज करने का निर्णय लिया है। 8.75 करोड़ में खरीदे गए लिविंगस्टोन ने IPL 2025 में 112 रन ही बनाए और गेंदबाजी में भी केवल दो विकेट हासिल कर सके, जिसके चलते टीम ने उन्हें बाहर करने का फैसला किया।
PBKS का बड़ा फेरबदल — 7 खिलाड़ी होंगे रिलीज
पंजाब किंग्स IPL 2026 से पहले कम से कम सात खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली है, जिनमें सबसे बड़ा नाम ग्लेन मैक्सवेल का है। मैक्सवेल 2025 सीजन में चोटिल होने से पहले सिर्फ 48 रन ही बना पाए थे। उनकी जगह टीम ने ऑस्ट्रेलिया के मिशेल ओवेन को शामिल किया था, जिन्हें PBKS रिटेन करने जा रही है।
रिलीज किए जाने वाले अन्य खिलाड़ियों में आरोन हार्डी, काइल जेमिसन, कुलदीप सेन, प्रवीण दुबे और विष्णु विनोद शामिल हैं।
LSG भी करेगी बड़े बदलाव
लखनऊ सुपर जायंट्स तेज गेंदबाज मयंक यादव को रिटेन करेगी, जबकि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर और तेज गेंदबाज आकाश दीप को रिलीज करने की तैयारी कर चुकी है।
आकाश दीप को 8 करोड़ में खरीदा गया था लेकिन इंजरी के चलते वे पूरा प्रभाव नहीं छोड़ सके। मिलर ने भी 11 पारियों में सिर्फ 153 रन बनाए जिससे मैनेजमेंट असंतुष्ट रहा।
LSG जिन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी:
ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, एडन मार्क्रम, मिचेल मार्श, आयुष बादोनी, अवेश खान, दिग्वेश राठी, मोहसिन खान, आकाश सिंह, प्रिंस यादव, एम सिद्धार्थ, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज़ अहमद और मयंक यादव।