दिल्ली ब्लास्ट के बाद लाल किले का मुख्य मार्ग फिर से खुला, पार्किंग में फंसे वाहनों को लौटाया गया

लाल किला धमाके के बाद सुरक्षा कारणों से बंद किया गया घटनास्थल मार्ग अब आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। शनिवार सुबह से यहाँ से वाहन गुजरते दिखाई दिए, जिससे पुरानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को राहत मिली।

10 नवंबर 2025 की शाम लाल किला के पास Hyundai i20 कार में हुए तेज धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। विस्फोट में कई लोग घायल हुए और कुछ की मौत भी हुई। घटना के तुरंत बाद पुलिस व FSL टीम ने क्षेत्र को सील कर दिया था और सभी मार्ग बंद कर दिए गए थे। मेट्रो स्टेशन के गेटों की मरम्मत अब भी जारी है, खासकर गेट नंबर 1 के शीशे पूरी तरह टूट गए थे।

मार्ग खुलने के बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है। वाहन मालिक सड़क से गुजरते दिखे और आम लोगों की आवाजाही भी बहाल हो गई। लाजपत राय मार्केट के दुकानदार कमल ने बताया कि उन्हें आज ही अपना वाहन वापस मिल पाया। वहीं, प्रीति, जो अपने परिवार के साथ शादी का सामान लेने आई थीं, कहती हैं कि धमाके के समय उनकी मोटरसाइकिल पार्किंग में ही रह गई थी और तब से वहीं खड़ी थी। अब मार्ग खुलने के बाद वे इसे घर ले जा सकी हैं।