जनता की फेवरेट बनी ‘दे दे प्यार दे 2’, वर्ल्डवाइड कमाई ने सबको चौंकाया

हिंदी सिनेमा की ताज़ा रिलीज़ दे दे प्यार दे 2 इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। अजय देवगन और आर. माधवन की यह रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और मनोरंजन के मामले में पूरी तरह खरी उतर रही है।

इसी कारण फिल्म वर्ल्डवाइड कमाई के लिहाज़ से भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। ओपनिंग वीकेंड के बाद सोमवार को भी दे दे प्यार दे 2 ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखी। आइए जानें इसकी कमाई का पूरा हाल।

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर धमाल

शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर रिलीज़ हुई दे दे प्यार दे 2 ने कमाई के मामले में बेहतरीन रफ्तार पकड़ी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी इस फिल्म ने अपनी मौजूदगी मजबूती से दर्ज कराई है। सोमवार को कलेक्शन में गिरावट तो आई, लेकिन आंकड़े इतने कम नहीं रहे कि चिंता पैदा करें।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज़ के चौथे दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 8 करोड़ से ज्यादा की ग्रॉस कमाई की, जिससे कुल ग्लोबल कलेक्शन 65 करोड़ के पार पहुंच गया। भले ही रविवार की तुलना में आंकड़े कम रहे हों, लेकिन वीकडे के हिसाब से यह प्रदर्शन मजबूत माना जा रहा है।

इस तरह दे दे प्यार दे 2 ने वर्ल्डवाइड कमाई के लिहाज़ से ‘मंडे टेस्ट’ आसानी से पास कर लिया है। अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में फिल्म अपनी इसी गति को बनाए रख पाती है या नहीं।

2019 के बाद आया सीक्वल

करीब छह साल पहले 2019 में रिलीज़ हुई दे दे प्यार दे पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। अब इसका सीक्वल भी सफलता की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।