राइटर सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सलमा (पूर्व नाम सुशीला चरक) की शादी की 61वीं सालगिरह आज मनाई जा रही है। इस खास अवसर पर सोमवार को उनके बेटे सोहेल खान ने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया, जिसमें खान परिवार के सदस्यों के साथ कई सेलेब्स भी शामिल हुए।
बता दें कि सलीम खान ने 18 नवंबर 1964 को सुशीला चरक से विवाह किया था, जिनका नाम शादी के बाद बदलकर सलमा खान रखा गया। इस शादी से दंपति के चार बच्चे—सलमान, अरबाज, सोहेल और अलवीरा—हैं।