धुरंधर का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज़

रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म धुरंधर का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। 4 मिनट 7 सेकंड का यह दमदार ट्रेलर एक्शन, जोरदार डायलॉग्स और खून-खराबे से भरपूर है। ट्रेलर में अर्जुन रामपाल का बेहद इंटेंस लुक खास ध्यान खींचता है।

ट्रेलर की शुरुआत ISI के मेजर इकबाल के रूप में अर्जुन रामपाल के शक्तिशाली डायलॉग से होती है, जहां वह एक व्यक्ति को टॉर्चर करते नजर आते हैं। उनका डायलॉग— "मेजर इकबाल जिस पर मेहरबान हो जाएं, उसका मुस्तकबिल बदल जाता है"—टोन सेट कर देता है।

इसके बाद एंट्री होती है रणवीर सिंह की, जो फिल्म में एक खुफिया एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। आर. माधवन अजय सान्याल के किरदार में दिखाई देते हैं, जिनका दमदार डायलॉग— "मुंह तोड़ने के लिए मुट्ठी बंद करना जरूरी है"—काफी प्रभाव छोड़ता है।

अक्षय खन्ना रहमत डकैत का किरदार निभा रहे हैं। उनका डायलॉग— "जो वादा किया गया, उसे भूलने की गुस्ताखी मत करना… रहमत डकैत की दी हुई मौत बड़ी कसाईनुमा होती है"—ट्रेलर में एक खतरनाक इंटेंसिटी जोड़ता है।

ट्रेलर में संजय दत्त की एंट्री शानदार तरीके से दिखाई गई है, और इसके साथ बैकग्राउंड म्यूजिक स्कोर भी जबरदस्त असर छोड़ता है।