सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर चुके अली अब्बास जफर जल्द ही एक बार फिर यशराज फिल्म्स के साथ वापसी कर रहे हैं। उनकी इस अनटाइटल फिल्म में सैयारा के जरिए बॉलीवुड में चर्चा में आए अभिनेता अहान पांडे लीड रोल में नजर आएंगे।
अब इस अपकमिंग एक्शन-रोमांटिक थ्रिलर को लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आई है। खबर है कि इस फिल्म में एक नए एक्टर की एंट्री हुई है, जो पर्दे पर खलनायक का दमदार किरदार निभाने वाला है।
अहान पांडे की फिल्म में नई एंट्री
सैयारा के बाद अली अब्बास जफर की इस फिल्म को लेकर अहान पांडे लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में यह भी सामने आया था कि अहान इस रोल के लिए तेज़ी से फिटनेस पर काम कर रहे हैं और बॉक्सिंग व मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रहे हैं।
अब यशराज फिल्म्स ने कन्फर्म कर दिया है कि इस फिल्म में अहान पांडे के अपोज़िट एक्टर ऐश्वर्य ठाकरे नजर आएंगे, जो फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले करेंगे। उनकी एंट्री ने फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है। कास्ट पर नजर डालें तो अब तक फिल्म में अहान पांडे, शरवरी वाघ और ऐश्वर्य ठाकरे का नाम शामिल हो चुका है।
डेब्यू से ही ऐश्वर्य ठाकरे ने खींचा ध्यान
बीते कुछ वर्षों में ऐश्वर्य ठाकरे का नाम लगातार चर्चा में रहा है। उभरते कलाकार के रूप में उन्होंने इंडस्ट्री का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अनुराग कश्यप की निशांची से हिंदी फिल्मों में कदम रखने वाले ऐश्वर्य ने अपने पहले ही प्रोजेक्ट में यह साबित कर दिया था कि उनके भीतर अभिनय की मजबूत क्षमता है।
हालांकि निशांची बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन ऐश्वर्य की स्क्रीन प्रेज़ेंस और आत्मविश्वासी परफॉर्मेंस की खूब सराहना हुई। उसी प्रतिभा के चलते अब उन्हें यशराज फिल्म्स जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्म मिलना उनके करियर के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है।