मीनाक्षी हूडा ने गुरुवार को वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में उन्होंने उज्बेकिस्तान की फरजोना फोज़ीलोवा को सर्वसम्मति से 5-0 के अंतर से पराजित किया। नई दिल्ली में आयोजित इस टूर्नामेंट में मीनाक्षी ने बेहतरीन संयम और आक्रामक रणनीति का प्रदर्शन किया। जीत के बाद उन्होंने कहा कि शुरुआत में वह थोड़ी नर्वस थीं, लेकिन दर्शकों का उत्साह देखकर उनका आत्मविश्वास बढ़ गया। उन्होंने कहा, “देश के लिए गोल्ड जीतकर बेहद खुशी है।”