कोलकाता सहित बंगाल में महसूस हुए भूकंप के झटके, 17 सेकंड तक कांपी धरती

कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह 10:10 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई। करीब 17 सेकेंड तक धरती हिलती रही। भूकंप का केंद्र बांग्लादेश में स्थित था। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था।

झटके महसूस होते ही कोलकाता सहित कई जिलों में लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। हालांकि शुरुआती जानकारी के अनुसार, अब तक किसी तरह की क्षति की खबर सामने नहीं आई है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।

गौरतलब है कि शुक्रवार तड़के पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, वहां रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसका केंद्र 135 किलोमीटर की गहराई पर था।