मिस यूनिवर्स 2025 का आयोजन 21 नवंबर को किया गया, जिसमें मेक्सिको की फातिमा बॉश ने 100 से अधिक कंटेस्टेंट्स को पछाड़कर 74वें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया। 73वीं मिस यूनिवर्स डेनमार्क की विक्टोरिया कजर थीलविग ने फिनाले स्टेज पर फातिमा बॉश को ताज पहनाकर विनर घोषित किया। थाईलैंड की प्रवीणर सिंह फर्स्ट रनर-अप रहीं, जबकि वेनेजुएला की स्टेफनी अबासेली सेकंड रनर-अप और फिलीपींस की मा आहतिशा मनालो थर्ड रनर-अप बनीं।
कौन हैं फातिमा बॉश?
मेक्सिको के तबास्को स्थित विलाहर्मोसा की रहने वाली फातिमा बॉश को मिस यूनिवर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर बधाई संदेश के साथ एक भावुक वीडियो साझा किया गया, जिसमें वे ताज पहनते वक्त काफी इमोशनल दिखाई दे रही हैं। उनके सिर पर सजा ताज उनकी खूबसूरती और खुशी दोनों को और निखारता दिख रहा है।
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। लोग उन्हें मिस यूनिवर्स 2025 के खिताब की सही हकदार बताते हुए लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।
मिस यूनिवर्स 2025 में भारत का प्रदर्शन
भारत की ओर से मानिका विश्वकर्मा ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और टॉप 30 में जगह बनाई। हालांकि, वे टॉप 12 राउंड में बाहर हो गईं। उनके बाहर होने पर भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर निराशा जताई और अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं।