दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण: AQI 400 के ऊपर, सांस लेना मुश्किल

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। राजधानी में धुंध की मोटी परत छाई हुई है और बृहस्पतिवार (20 नवंबर) को भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही। दिल्ली के अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से ऊपर दर्ज किया गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 399 रहा। कई क्षेत्रों में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया—पंजाबी बाग में 439, आनंद विहार में 420, बवाना में 438, बुराड़ी में 414, जहांगीरपुरी में 451 और वजीरपुर में 477 रिकॉर्ड किया गया।

इसके अलावा अलीपुर में AQI 366, चांदनी चौक में 418, आईटीओ में 400, द्वारका में 411 और नरेला में 392 दर्ज किया गया। दिल्ली से सटे इलाकों में भी स्थिति चिंताजनक है—नोएडा सेक्टर-62 में AQI 348, गाजियाबाद के वसुंधरा में 430, इंदिरापुरम में 428 और गुरुग्राम सेक्टर-51 में 342 रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले बुधवार को दिल्ली का औसत AQI 392 था, जो ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब पहुंच गया था।

गौरतलब है कि CPCB मानकों के अनुसार, AQI 0-50 ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।