दूसरे टेस्ट से पहले करारा झटका, अचानक लिया गया बड़ा फैसला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से शुरू होने वाला है, लेकिन उससे ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। पहले से जताई जा रही आशंका सही साबित हुई और कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। गिल की गैरमौजूदगी में गुवाहाटी टेस्ट में ऋषभ पंत टीम की कप्तानी संभालेंगे।

पहले टेस्ट में लगी थी शुभमन गिल को चोट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान शुभमन गिल की गर्दन में चोट लग गई थी, जिसके चलते वे दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतर सके। इसी वजह से अंदेशा था कि वे दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। गुरुवार को जहां बाकी भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस में शामिल हुए, वहीं गिल मैदान पर नहीं दिखाई दिए, जिससे उनकी उपलब्धता लगभग नामुमकिन मानी जा रही थी। अब बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि कर दी है।

स्क्वाड से रिलीज किए गए गिल

शुभमन गिल सिर्फ दूसरे टेस्ट से बाहर नहीं हुए हैं, बल्कि उन्हें टीम स्क्वाड से भी रिलीज कर दिया गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से एक दिन पहले ही यह साफ हो गया कि गिल अब उपलब्ध नहीं होंगे। वे जल्द ही डॉक्टर से मिलकर अपना इलाज कराएंगे। दूसरी ओर, ऋषभ पंत पहली बार टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। इससे पहले वह पांच टी20 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं।

वनडे सीरीज पर भी मंडरा रहा संशय

टेस्ट मैच के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेली जानी है। वर्तमान में शुभमन गिल टीम इंडिया के वनडे कप्तान भी हैं। ऐसे में अगर वे समय पर फिट नहीं हो पाए, तो बीसीसीआई को वनडे टीम के लिए भी नए कप्तान का ऐलान करना पड़ सकता है। गिल की वापसी कब होगी, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।