भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को टीम मैनेजमेंट ने रिलीज कर दिया है, जिससे उनका दूसरे टेस्ट मैच में न खेलना तय हो गया है। कोलकाता टेस्ट के दौरान चोटिल हुए गिल की जगह अब ऋषभ पंत टीम की कप्तानी संभालेंगे। यह पहला मौका होगा जब पंत किसी टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करेंगे।
गिल को कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में शॉट खेलते हुए गर्दन में चोट लगी थी। उन्हें जकड़न की शिकायत हुई और बाद में अस्पताल ले जाया गया। बुधवार को वे टीम के साथ गुवाहाटी नहीं गए थे, जहां शनिवार से दूसरा टेस्ट शुरू होना है। गुरुवार को वे गुवाहाटी पहुंचे जरूर, लेकिन अब टीम ने उन्हें आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया है।
रिकवरी पर काम करेंगे गिल
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, गिल को टीम से रिलीज कर दिया गया है और अब वे अपनी रिकवरी पर ध्यान देंगे। हालांकि उनकी गर्दन का दर्द कम नहीं हो रहा है, जिसके चलते उनके साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने पर भी संदेह बना हुआ है। बल्लेबाजी कोच सितांशू कोटक ने गुरुवार को कहा था कि टीम नहीं चाहती कि मैच के दौरान गिल को फिर से जकड़न की समस्या हो।
सीरीज बचाने की चुनौती
कोलकाता टेस्ट में हार के बाद साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में भारत के पास अब सीरीज जीतने का मौका नहीं है, लेकिन वह दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज ड्रॉ करा सकता है। नए कप्तान ऋषभ पंत के लिए यह मैच बड़ी जिम्मेदारी से भरा होगा और चुनौतीपूर्ण भी साबित हो सकता है।