मिचेल स्टार्क का ऐतिहासिक कमाल: 34 साल बाद दोहराया कारनामा, पर्थ में तहस-नहस किए कई रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के पहले ही दिन ऐसा तूफान मचा दिया, जिसने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। स्टार्क ने पहली पारी में 12.5 ओवर में 58 रन देकर शानदार 7 विकेट झटके और इंग्लैंड को सिर्फ 172 रन पर ढेर कर दिया। यह उनके टेस्ट करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।

स्टार्क ने इंग्लैंड की पारी की शुरुआत और अंत—दोनों अपने नाम किए। उन्होंने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर जैक क्रॉली को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती सफलता दिलाई और फिर 33वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्क वुड को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की पारी का समापन किया।

रिकॉर्डों की बरसात

स्टार्क इस सदी के सिर्फ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने घरेलू जमीन पर एशेज में एक पारी में सात विकेट लेने का कारनामा किया है। इसके साथ ही वे 1990-91 के बाद पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी बने, जिन्होंने एशेज टेस्ट के पहले दिन सात विकेट हासिल किए। यह उपलब्धि 34 साल बाद दोहराई गई है—आखिरी बार यह रिकॉर्ड क्रैग मैक्डरमोट के नाम था।

स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में 24वीं बार पहले ही ओवर में विकेट चटकाया। इंग्लैंड की पारी महज 197 गेंदों में सिमट गई, जो ऑस्ट्रेलिया में एशेज इतिहास की तीसरी सबसे छोटी पारी है। पर्थ स्टेडियम में भी यह सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन बन गया।

इंग्लैंड की पारी ऐसे बिखरी

क्रॉली के बाद स्टार्क ने बेन डकेट को 20 गेंदों में 21 रन पर आउट किया। इसके बाद जो रूट भी बिना खाता खोले स्टार्क की गेंद पर चलते बने। इंग्लैंड के दूसरे बेस्ट स्कोरर ओली पोप (46) को कैमरन ग्रीन ने निपटाया।

बेन स्टोक्स को स्टार्क ने छह रन से आगे नहीं बढ़ने दिया। हैरी ब्रूक ने 61 गेंदों पर 52 रन बनाकर टीम को सबसे बड़ा स्कोर दिया, लेकिन उन्हें डेब्यू कर रहे ब्रेंडन डोगेट ने आउट किया। अंत में स्टार्क ने जैमी स्मिथ (33) और गस एटकिंसन (1) को भी पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की उम्मीदें पूरी तरह ध्वस्त कर दीं।