बर्फ से ढंका बद्रीनाथ धाम, उत्तराखंड में जमने लगी झील

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में लगातार बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम में गुरुवार को नवंबर की पहली बर्फबारी दर्ज की गई, जिसके बाद पूरा मंदिर परिसर बर्फ की सफेद चादर से ढँक गया। यहां तापमान गिरकर माइनस 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच चुका है।

इसके साथ ही चमोली जिले की प्रसिद्ध शेषनेत्र झील भी जम गई है। पिथौरागढ़ जिले के 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित आदि कैलाश क्षेत्र में भी भारी बर्फबारी हुई है, जिससे स्थानीय झीलें पूरी तरह जम चुकी हैं। इन दृश्यों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।

वहीं राजस्थान में सप्ताहभर बाद सर्दी से राहत मिली है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई, जिससे कई शहरों में तापमान सिंगल डिजिट से डबल डिजिट में आ गया। अगले दो सप्ताह तक तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है। हालांकि, उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण धुंध (स्मॉग) बढ़ने लगी है और दिन में धूप कमजोर पड़ गई है।

मध्य प्रदेश में सर्दी के असर से पिछले दो दिनों में दो लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार को भोपाल, इंदौर सहित सात जिलों में शीतलहर चली। पचमढ़ी में पहली बार पारा 5.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि नर्मदापुरम में विजिबिलिटी घटकर 500 मीटर रह गई।

भारत का तापमान 0.9 डिग्री बढ़ा—अध्ययन

एक अध्ययन के अनुसार पिछले दशक (2015–2024) में भारत का औसत तापमान लगभग 0.9 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है। इस बढ़ोतरी के चलते देश में हीट वेव की अवधि लंबी हो रही है और हर दशक में गर्म दिनों की संख्या में 5 से 10 दिनों तक की वृद्धि हो रही है।

स्टडी में बताया गया है कि 1950 के दशक के बाद से भारत के पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में वर्ष के सबसे गर्म दिन के तापमान में 1.5 से 2 डिग्री सेल्सियस तक इजाफा दर्ज किया गया है। यह रिपोर्ट भारत, नॉर्वे और नेपाल के क्लाइमेट विशेषज्ञों की संयुक्त टीम द्वारा तैयार की गई है।