रिलायंस रूसी क्रूड से बने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट नहीं करेगी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जामनगर स्थित अपनी एक्सपोर्ट-ओनली (SEZ) रिफाइनरी में रूसी क्रूड ऑयल का इस्तेमाल पूरी तरह बंद कर दिया है। कंपनी ने बताया कि 20 नवंबर से SEZ यूनिट में रूसी क्रूड का आयात रोक दिया गया है। 1 दिसंबर से इस रिफाइनरी से एक्सपोर्ट होने वाला पूरा फ्यूल केवल नॉन-रशियन क्रूड से तैयार किया जाएगा।

हालांकि, रिलायंस घरेलू उपयोग वाले ईंधन के लिए रूसी क्रूड का इस्तेमाल जारी रखेगी। कंपनी ने यह कदम यूरोपीय यूनियन के प्रतिबंधों का पालन करने के लिए उठाया है। जनवरी 2026 से यूरोपीय यूनियन में रूसी क्रूड से बने किसी भी उत्पाद की बिक्री संभव नहीं होगी।

जामनगर कॉम्प्लेक्स में रिलायंस की दो रिफाइनरी हैं—एक SEZ यूनिट, जो केवल निर्यात करती है, और दूसरी पुरानी यूनिट, जो घरेलू बाजार को सप्लाई करती है। कंपनी ने बताया कि SEZ रिफाइनरी में फिलहाल पुराने रूसी क्रूड का इन्वेंट्री प्रोसेस हो रहा है। जैसे ही यह स्टॉक खत्म होगा, एक्सपोर्ट के लिए केवल नॉन-रशियन क्रूड का ही इस्तेमाल किया जाएगा।

रिलायंस के प्रवक्ता के अनुसार, 20 नवंबर से SEZ रिफाइनरी में रूसी क्रूड का आयात बंद किया जा चुका है और 1 दिसंबर के बाद एक्सपोर्ट होने वाले सभी उत्पाद नॉन-रशियन क्रूड से ही तैयार होंगे। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर तक कमिट किए गए रूसी क्रूड कार्गो को कंपनी ऑनर कर रही है। अंतिम कार्गो 12 नवंबर को लोड हुआ था। 20 नवंबर या उसके बाद आने वाले सभी रूसी कार्गो को अब घरेलू टैरिफ एरिया (DTA) रिफाइनरी में प्रोसेस किया जाएगा।