दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) को और सख्त कर दिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 21 नवंबर को GRAP के प्रावधानों में बदलाव करते हुए यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि वायु गुणवत्ता बेहद खराब होने की स्थिति आने से पहले ही कड़े कदम लागू किए जा सकें।
नए नियमों के अनुसार, जो उपाय पहले GRAP-2 के तहत लागू होते थे, उन्हें अब स्टेज-1 से ही लागू करना होगा। इस बदलाव का उद्देश्य शुरुआती स्तर पर ही प्रदूषण को नियंत्रित करना है, ताकि हालात बिगड़ने न पाएँ। यह निर्णय 20 नवंबर को संबंधित विभागों और विशेषज्ञों के साथ विस्तृत बैठक के बाद लिया गया। संशोधित GRAP को तुरंत प्रभाव से पूरे दिल्ली-एनसीआर में लागू कर दिया गया है।