देश के पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है और सर्दी लगातार बढ़ रही है। राजस्थान में भी मौसम बदलने के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार 27 नवंबर से उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी।
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज अलग है। हवा की दिशा बदलने से उत्तरी हवाएं नहीं आ रहीं, जिसके कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। वहीं बंगाल की खाड़ी में सक्रिय लो-प्रेशर क्षेत्र की वजह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं, जिससे दिन में ठंडक महसूस की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 4°C तक पहुंच गया है और इलाके में पाला बर्फ की तरह जम गया है। उत्तराखंड में केदारनाथ और आदि कैलाश में तापमान माइनस 16°C तक दर्ज किया गया है।
उधर बिहार में भी सर्दी तेज हो गई है। मंगलवार सुबह पटना, बेतिया, बगहा, समस्तीपुर, गोपालगंज, मधेपुरा, सुपौल, बेगूसराय और जहानाबाद समेत 10 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया रहा। अगले 24 घंटों में तापमान में 1 से 3 डिग्री की और गिरावट की संभावना है।