बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी। 24 नवंबर को उन्होंने मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। ‘हीमैन’ के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है और हर कोई उन्हें याद कर रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस कठिन समय में देओल परिवार के साथ खड़े हैं।
प्रेयर मीट कब है?
परिवार ने धर्मेंद्र की याद में 27 नवंबर को मुंबई में प्रेयर मीट का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम एक होटल में शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक होगा। इसमें परिवार, करीबी दोस्त और वे लोग शामिल होंगे जिन्होंने अभिनेता के साथ काम किया है।
परिवार द्वारा जारी पोस्टर में धर्मेंद्र की युवावस्था की एक तस्वीर शामिल की गई है और इस सभा को ‘Celebration for Life’ नाम दिया गया है। उम्मीद है कि फिल्म उद्योग और उनके प्रशंसकों की बड़ी संख्या इस अवसर पर मौजूद रहेगी। धर्मेंद्र के निधन के साथ ही हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत माना जा रहा है।
सेलेब्स का देओल परिवार के प्रति समर्थन
धर्मेंद्र सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम दौर की पहचान थे। छह दशकों में उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई। उनके निधन के बाद से देओल परिवार से मिलने के लिए कई मशहूर हस्तियां उनके घर पहुंचीं। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन और राकेश रोशन सहित कई सितारों ने चुपचाप पहुंचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।