रोहित शर्मा फिर वनडे के बादशाह; टी20 में सिकंदर रजा ऑलराउंडर नंबर-1

आईसीसी ने बुधवार को मेंस खिलाड़ियों की ताज़ा रैंकिंग जारी की, जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बैठे-बिठाए फिर से वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को पछाड़कर टॉप स्थान वापस हासिल किया। रोहित के अब 781 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं, जबकि मिचेल 766 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए। मिचेल ने 16 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाकर रोहित को पीछे छोड़ा था, लेकिन अब उनकी रैंकिंग में गिरावट आई है।

रजा ने पहली बार हासिल किया टी20 में नंबर-1 ऑलराउंडर का ताज

जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने अपने करियर में पहली बार टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पाया है। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के सैम अयूब को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंचे।

टी20 बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान आठ स्थान की बड़ी छलांग लगाकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत के अभिषेक शर्मा टॉप पर बने हुए हैं, जबकि इंग्लैंड के फिल सॉल्ट दूसरे स्थान पर हैं। तिलक वर्मा एक पायदान नीचे खिसककर अब छठे स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग में बढ़त

पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत के बाद कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग में सुधार हुआ है।

ट्रैविस हेड चार स्थान ऊपर चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गए।

मिचेल स्टार्क गेंदबाजों में चार पायदान ऊपर आकर पांचवें स्थान पर पहुंचे हैं।

टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में बेन स्टोक्स एक स्थान बढ़कर भारत के रवींद्र जडेजा के बाद दूसरे नंबर पर आ गए, जबकि स्टार्क दो स्थान आगे बढ़कर पांचवें स्थान पर हैं।