धर्मेंद्र के निधन के तीन दिन बाद हेमा मालिनी ने तोड़ी चुप्पी, भावुक पोस्ट में लिखा– ‘वो मेरे लिए सब कुछ थे’

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने 24 नवंबर 2025 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन के तीन दिन बाद आज हेमा मालिनी (Hema Malini) ने एक भावुक पोस्ट साझा कर फैन्स की आंखें नम कर दीं। उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ दो तस्वीरें साझा कीं—एक में धर्मेंद्र अकेले नजर आ रहे हैं और दूसरी में हेमा मालिनी उनके साथ हैं। इन तस्वीरों के साथ लिखा गया उनका संदेश किसी को भी भावुक कर सकता है। हेमा मालिनी ने लिखा कि धर्मेंद्र उनके लिए सिर्फ पति नहीं, उससे कहीं अधिक थे। दोनों की शादी 1980 में हुई थी और साथ में उन्होंने शोले, जुगनू, ड्रीम गर्ल, प्रतिज्ञा, आसपास, सीता गीता, चरस और राजा जानी जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया था।

धर्मेंद्र के लिए हेमा मालिनी की भावुक पोस्ट

हेमा मालिनी ने लिखा,

"धरम जी मेरे लिए बहुत कुछ थे—एक प्यारे पति, हमारी बेटियों ईशा और अहाना के लाड़ले पिता, दोस्त, दार्शनिक, मार्गदर्शक, कवि… हर मुश्किल घड़ी में मेरे सबसे जरूरी इंसान। सच में, वो मेरे लिए सब कुछ थे। अपने सहज और मिलनसार स्वभाव से उन्होंने मेरे पूरे परिवार को अपना बना लिया था।"

‘उनकी कमी ताउम्र खलेगी…’

"एक सार्वजनिक व्यक्तित्व के रूप में उनकी प्रतिभा, लोकप्रियता के बावजूद उनकी विनम्रता और सभी के प्रति स्नेह ने उन्हें अपने समय का अद्वितीय प्रतीक बना दिया। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहचान और उपलब्धियां हमेशा याद रखी जाएंगी। मेरा व्यक्तिगत नुकसान शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता और उनकी कमी हमेशा खलेगी। उनके साथ बिताए गए सालों की ढेरों यादें मेरे पास हमेशा रहेंगी, जिन्हें मैं जीवनभर संजोए रखूंगी…"