दिल्ली-NCR में ‘जहरीली’ हवा से सांसों पर खतरा बरकरार

दिल्ली-एनसीआर की हवा में सांस लेना लगातार मुश्किल होता जा रहा है। गुरुवार सुबह लगातार 14वें दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। दोपहर के समय AQI में थोड़ी गिरावट जरूर आई, लेकिन हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं।

वेबसाइट aqi.in के मुताबिक, गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे दिल्ली का AQI 250 से नीचे दर्ज किया गया, जबकि सुबह यह 600 के पार था। 200 से ऊपर का AQI ‘खराब’ माना जाता है, ऐसे में सुबह का स्तर बेहद खतरनाक श्रेणी में था।

उधर, तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। आज न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

वायु गुणवत्ता सुधार पर कार्यशाला

आईआईटी कानपुर और ऐरावत रिसर्च फाउंडेशन की ओर से “शहरों में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए AI और कम लागत वाले सेंसर का उपयोग” विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें आईआईटी दिल्ली समेत कई विशेषज्ञों ने भाग लिया और वायु प्रदूषण नियंत्रण की संभावनाओं पर चर्चा की।