भारत की टेस्ट टीम लगातार दूसरी घरेलू टेस्ट सीरीज हारकर मुश्किल दौर से गुजर रही है। कभी घरेलू मैदान पर लगभग अजेय मानी जाने वाली टीम इंडिया को पिछले सीजन में न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था और अब साउथ अफ्रीका ने उसे 0-2 से हराकर एक और बड़ा झटका दिया है। इन परिणामों के साथ भारत की लंबे समय से बनी अपराजेय छवि पूरी तरह टूटती नजर आ रही है।
हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में 16 महीनों के भीतर यह तीसरी टेस्ट सीरीज हार है। टेस्ट क्रिकेट, जिसे कभी टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत माना जाता था, अब गंभीर चिंता का कारण बन गया है।
गंभीर की कोचिंग शैली पर सवाल
लगातार मिली हार के बाद गंभीर की कोचिंग शैली पर कई सवाल उठने लगे। सोशल मीडिया और विशेषज्ञों के बीच उन्हें हेड कोच पद से हटाने की मांग भी तेज हो गई थी। साउथ अफ्रीका से हार के बाद गंभीर ने कहा था कि उनके भविष्य का फैसला बीसीसीआई ही करेगा।
बीसीसीआई का फैसला—गंभीर बने रहेंगे हेड कोच
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने गौतम गंभीर के भविष्य पर फैसला कर लिया है। बोर्ड के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि गंभीर तीनों प्रारूपों—टेस्ट, वनडे और टी20 में भारत के हेड कोच बने रहेंगे। यानी बोर्ड फिलहाल किसी भी बदलाव पर विचार नहीं कर रहा है।
WTC फाइनल की उम्मीदों को बड़ा झटका
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली दो बड़ी हारों ने भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में स्थिति कमजोर कर दी है। मौजूदा प्वाइंट्स टेबल के अनुसार, भारत के एक बार फिर WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है।