6 महीने बाद ओटीटी पर दस्तक दे रही हॉलीवुड मूवी

हॉलीवुड की एक दमदार फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। आमतौर पर फिल्में थिएटर रिलीज के एक या दो महीने के भीतर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आ जाती हैं, लेकिन इस ब्लॉकबस्टर ने ओटीटी तक पहुंचने में पूरे 6 महीने का समय ले लिया। IMDb पर शानदार रेटिंग हासिल करने वाली इस फिल्म को भारत में भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म ने दुनियाभर में 4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।

6 महीने बाद ओटीटी रिलीज

यह फिल्म मई में रिलीज हुई थी और अब दिसंबर के पहले सप्ताह में ओटीटी पर आ रही है। अगर आप सोच रहे हैं कि यह कौन-सी फिल्म है तो बता दें कि यह टॉम क्रूज़ की सुपरहिट स्पाई एक्शन फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ (Mission Impossible: The Final Reckoning) है।

भारत में भी रही सुपरहिट

मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की आठवीं किस्त 23 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। भारत में इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया और कई हिंदी फिल्मों को पछाड़ते हुए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की।

सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 4825.59 करोड़ रुपये, जबकि भारत में इसका ग्रॉस कलेक्शन 123.59 करोड़ रुपये रहा।

ओटीटी पर कहां देख सकेंगे?

वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ अब आखिरकार ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। यह फिल्म 4 दिसंबर से पैरामाउंट प्लस (Paramount+) पर उपलब्ध होगी।