शाहरुख खान की IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास की घोषणा कर दी है। पिछले 11 सालों से KKR का हिस्सा रहे रसेल अब टीम में खिलाड़ी के बजाय सपोर्ट स्टाफ के रूप में अपनी नई भूमिका निभाएंगे। उनकी रिटायरमेंट के बाद शाहरुख खान ने भावुक अंदाज में उन्हें विदाई दी और उनकी यात्रा को यादगार बताया।
शाहरुख खान का भावुक संदेश
रसेल की रिटायरमेंट पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहरुख खान ने अपने X अकाउंट पर लिखा—
“धन्यवाद इन खूबसूरत यादों के लिए, आंद्रे। आप हमारे चमकते कवच वाले योद्धा हैं। KKR के लिए आपका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। एक खिलाड़ी के रूप में आपकी शानदार यात्रा के अगले अध्याय के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।”
उन्होंने आगे लिखा—
“‘पावर कोच’ के रूप में आप हमारी पर्पल-गोल्ड जर्सी वाली टीम को अपने अनुभव, ताकत और बुद्धिमत्ता से मार्गदर्शन देंगे। और हां, मेरे दोस्त, आपके ऊपर किसी और टीम की जर्सी सोचना भी अजीब है। ‘मसल रसल’ हमेशा के लिए। टीम की ओर से और खेल से प्यार करने वाले सभी लोगों की ओर से आपको बहुत सारा प्यार।”
IPL करियर और KKR से जुड़ाव
आंद्रे रसेल ने अपने IPL करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) से की थी। दो साल दिल्ली के लिए खेलने के बाद वे 2014 में KKR से जुड़े।
पिछले सीजन में KKR ने उन्हें 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया था, लेकिन 2025 सीजन में खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें रिलीज़ कर दिया गया।
रसेल ने रिटायरमेंट की घोषणा में क्या कहा?
रविवार को रसेल ने IPL से रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए लिखा—
“IPL से संन्यास ले रहा हूं, लेकिन स्वैग नहीं छोड़ रहा। 12 सीजनों की शानदार यादें और KKR परिवार से मिला ढेर सारा प्यार मेरे साथ रहेगा। मैं दुनिया की अन्य क्रिकेट लीगों में छक्के मारता रहूंगा और विकेट लेता रहूंगा।”
उन्होंने आगे लिखा—
“और सबसे अच्छी बात ये है कि मैं घर नहीं छोड़ रहा। आप मुझे एक नए रोल में देखेंगे—KKR के सपोर्ट स्टाफ में 2026 में ‘पावर कोच’ के तौर पर। नया चैप्टर, नई एनर्जी। हमेशा नाइट के लिए।”