दिल्ली से इंडिगो की सभी उड़ानें रद्द: आज रात 12 बजे तक कोई फ्लाइट नहीं उड़ेगी

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पर आज, शुक्रवार को इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें रात 12 बजे (23:59 बजे) तक के लिए रद्द कर दी गई हैं। अचानक लिए गए इस फैसले से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, डायल (DIAL) ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस एयरलाइन से वेरिफाई करने की अपील की है।

डायल ने कहा कि ऑपरेशनल दिक्कतों के चलते उड़ानों में लगातार देरी हो रही थी, जिसके कारण उन्हें रद्द करना पड़ा। इसका सबसे ज्यादा असर घरेलू उड़ानों पर देखा जा रहा है। डायल की ऑन-ग्राउंड टीमें सभी पार्टनर्स के साथ मिलकर हालात सामान्य करने और यात्रियों को बेहतर अनुभव देने की कोशिश में जुटी हैं। असुविधा के लिए खेद जताते हुए यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है।

उड़ान समयपालन (ऑन-टाइम परफॉर्मेंस) के मामले में इंडिगो की स्थिति फिलहाल बेहद खराब है। डीजीसीए के मुताबिक, 4 दिसंबर को इंडिगो का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस सिर्फ 8.3% रहा। इसके मुकाबले अकासा एयर 63% रेट के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन कर रही है।