मध्य प्रदेश के 17 शहरों में पारा 10° से नीचे पहुंचा

पहाड़ी राज्यों से चल रही बर्फीली हवाओं ने मध्य प्रदेश में ठंड को काफी बढ़ा दिया है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 17 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा भी छा रहा है।

राजस्थान में भी पारा तेजी से गिर रहा है। सीकर, चूरू और जयपुर सहित कई शहरों में गुरुवार की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रही। सीकर में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री दर्ज हुआ, जिससे ओस की बूंदें जम गईं।

उधर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के ऊपरी इलाकों में गुरुवार को कोल्ड वेव और कोहरा रहा। लाहौल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 9.8 डिग्री तक पहुंच गया।

जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में भी पारा शून्य से नीचे चला गया है। नदी-नाले जमने लगे हैं। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री, पुलवामा में माइनस 5.6 डिग्री, काजीगुंड में माइनस 3.6 डिग्री और कुपवाड़ा में माइनस 3.2 डिग्री दर्ज किया गया।